स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर पद्मश्री प्रो.स्नेह भार्गव ने भारी चिंता जताई । देश -विदेश में विख्यात एस जी पी जी आई ने उन्हें डॉक्टरेट ऑफ़ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया इसी मौके पर चिंता जताते हुए प्रो .भार्गव ने कहा की ग्रामीण इलाकों में ९० प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है ,जो स्वास्थ्य सेवाओ से कोसों दूर है । जिसके पास पैसा है वही स्वस्थ है । सस्ती चिकित्सा सुविधा आम आदमी दूर है । पहल तो किसी न किसी को करनी होगी । वो भी अपनी जगह से ही । उन्होंने मेडिकल पेशे से जुड़े लोगो से कहा की वो ग्रामीण इलाको में अपना योगदान जरुर दे । इसके साथ सरकार को मेडिकल सुविधा के अलावा अन्य सुविधा भी देनी होगी ।
प्रो .भार्गव की चिंता वाजिब है। प्रदेश की स्थितियां बहुत ख़राब चुकी है । स्वास्थ्य सेवाए ऐसी ही रही तो बीमार पीढी हमको रिपलेश करेगी उसके हम लोग ही जिम्मेदार होंगे । तब हमारी बूढे शरीर में इतना दम नही होगा की उनकी बीमारी को बर्दाश्त कर सकेगे ।
The worldwide economic crisis and Brexit
8 years ago
1 comment:
अरुण जी खूब लिख रहे हैं..पढ़ना भी अच्छा लग रहा है..ऊपरवाला आपकी कलम को खूब बख्शे...
Post a Comment